• 2025-09-01

East Singhbhum Wildlife Smuggling : पूर्वी सिंहभूम में 70 लाख के पैंगोलिन संग चार तस्कर गिरफ्तार, वन्य जीवों की तस्करी फिर सुर्खियों में

पूर्वी सिंहभूम जिले में वन्य जीवों की तस्करी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया है। वन विभाग ने घोड़ाबांधा और मुसाबनी क्षेत्र में सक्रिय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपये के चार दुर्लभ पैंगोलिन बरामद किए हैं इसी बीच चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, घोड़ाबांधा के कालाबेड़ा टोला निवासी साधु काळूडिया, डुमरिया के चकरी गांव निवासी खेला मुर्मू और उनके दो साथी मिलकर पैंगोलिन की तस्करी में शामिल थे। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में वन विभाग ने न केवल उन्हें दबोच लिया बल्कि चार जीवित पैंगोलिन भी बरामद कर लिए।

आपको बता दे कि पैंगोलिन एक दुर्लभ वन्य जीव है, जिसकी अवैध तस्करी चीन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में की जाती है, जहां यह अधिक कीमत पर बेचा जाता है। बताया जा रहा है कि पैंगोलिन की देखभाल और संरक्षण के नाम पर तस्करों को प्रतिदिन 500 रुपये तक दिए जाते थे। 

सूत्रों के अनुसार, यह पहला मामला नहीं वन्य जीव  तस्करी का, इससे पहले भी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपये के वन्य जीवों के साथ एक महिला तस्कर पकड़ी गई थी, लेकिन वह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब 70 लाख रुपये के पैंगोलिन की बरामदगी ने जिले में चल रहे वन्य जीव तस्करी नेटवर्क पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।