Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-01

Jharkhand Crime News: 24 घंटे के भीतर दो बड़ी चोरी की वारदात, कांड्रा में एटीएम तोड़फोड़, चाईबासा में 5 लाख की लूट,पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे रहे है सवाल!

सरायकेला-खरसावां और चाईबासा जिलों में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चोरों ने 24 घंटे के भीतर ही दो बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया। इस घटना के बाद से लोगों ने पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

आपको बता दे कि बीती रात कांड्रा में चोरों ने अदम्य दुस्साहस दिखाते हुए दो दुकानों के साथ एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को भी निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने एटीएम के आउटर बॉक्स और सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया, हालांकि मशीन से कैश निकालने में नाकाम रहे लेकिन इसके बावजूद दोनों एटीएम को भारी नुकसान पहुंचा। मेन रोड मे देर रात तक काफी भीड़भाड़ होने के बावजूद चोरों की इस करतूत ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे दी।

 इसी बीच, चाईबासा में दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर लूट की घटना हुई। पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी 5 लाख रुपये जमा करने बैंक पहुंचे ही थे कि दिन दहाड़े घात लगाए तीन अपराधियों ने उन पर हमला कर रुपए चोरी कर फरार हो गए। जिसमें से एक कर्मचारी घायल हो गया।। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है।

 24 घंटे के भीतर दो बड़ी चोरी वारदातों ने पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आम जनता का कहना है कि अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस और पुलिस की नाकामी से शहर में भय का माहौल बन गया है। लगातार हो रही घटनाओं से साफ है कि पुलिस प्रशासन या तो लापरवाह हो गया है या फिर अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। जनता अब यही सवाल पूछ रही है कि आखिर पुलिस प्रशासन कब जागेगा और कब अपराधियों पर काबू पाया जाएगा?

Weather