Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-01

Chatra Police Big Succes: पिपरवार थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल एवं गोली किया बरामद, एक अपराधी गिरफ्तार

Chatra:दिनांक 31/08/2025 को पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना मिली की पिपरवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम न्यू मंगरदाहा के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड मे कुछ अपराधकर्मी अपराध की योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए है तथा उनके पास एक अवैध पिस्टल एवं गोली है।

 उक्त सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टण्डवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृतव में एक छापामारी दल का गंठन किया गया छापामारी दल के द्वारा दिनांक 31/08/25 की रात्री को ग्राम न्यु मंगरदाहा ट्रांसपोर्टिंग रोड थाना पिपरवार जिला चतरा में छापामारी कर आबिद अंसारी, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो0 ताजमुल अंसारी, ग्राम न्यू मंगरदाहा, थाना पिपरवार, जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से एक 7.65 एम0एम0 का अवैध पिस्टल एवं एक जिंदा गोली बरामद की गई है।

 एवं इस सदर्भ में पिपरवार थाना कांड सं0 27/2025 दिनांक 01/09/2025 धारा 25(1-A)/25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान एवं छापामारी की जा रही है । 

 गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
1. आबिद अंसारी, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो0 ताजमुल अंसारी, ग्राम न्यू मंगरदाहा, थाना पिपरवार, जिला चतरा । 

 जप्त प्रदर्श की विवरणी
 1. 7.65 एम0 एम0 का एक पिस्टल 
2. 7.65 एम0एम0 का एक जिंदा गोली 
 छापामारी दल सदस्य
1.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टण्डवा श्री प्रभात रंजन बरवार 
2. उतम तिवारी, पु0नि0 टंडवा अंचल 
3. पु0अ0नि अभय कुमार, थाना प्रभारी, पिपरवार थाना
3.पु0अ0नि अभिमन्यु कुमार 
4.पु0अ0नि0 संजय कुमार 
5. अन्य सशस्त्र बल सभी पिपरवार थाना
Weather