Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-02

Dumka News: दुमका से दिल दहला देने वाली खबर दंपत्ति की चाकू गोदकर हत्या, दो बेटी को किया जख्मी

Dumka: दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना के सुंदरा फलान गांव में एक सनकी आशिक ने दंपति की चाकू गोद कर हत्या कर दी जबकि दो बहनों को घायल कर दिया। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दोनों बहनों को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।

जानकारी के अनुसार सुंदरा फलान गांव की युवती हीरामुणि हेंब्रम का प्रेम प्रसंग पाकुड़ जिला के लोकेश मुर्मू से चल रहा था। हीरा मुनि का कहना है कि लड़का दिव्यांग था इसलिए माता-पिता उसे लड़के से बात करने से मना कर दिया। समझाया की एक दिव्यांग के साथ कैसे अपना जीवन गुजारोगी।

उसके बाद हीरा मुनि ने उस लड़के को स्पष्ट कह दिया कि माता-पिता की बात मानेंगे, अब तुमसे बात भी नहीं कर सकते। इससे नाराज सनकी आशिक ने सोमवार की रात सुंदरा फलन गांव स्थित साहब हेंब्रम के घर में प्रवेश किया और सबसे पहले चाकू से वार कर साहब हेंब्रम को मौत की आगोश में सुला दिया। उसके बाद साहब हेंब्रम की पत्नी यानि हीरा मुनि हेंब्रम की मां मंगली किस्कू पर भी चाकू से वार शुरू कर दिया। 

दोनों बहन हीरा मुनि हेंब्रम और बैनी हेंब्रम ने मां की बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी चाकू से वार करने लगा। स्थिति देख दोनों बहन घर से भाग कर पड़ोस में भाभी के घर में सरन लिया। शोरगुल होने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
Weather