Jamshedpur: जमशेदपुर पूर्वी में लाखों की सौगात जनता को दी गईं है, जंहा नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा क्षेत्र के कई इलाकों में फेवर ब्लोक सड़क और नालियों का शिलान्यास किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद विद्युत वरण महतो एवं जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने शिलान्यास किया।
आपको बता दें विद्युत वरण महतो और विधायक पूर्णिमा साहू ने इस शिलान्यास का नारियल फोड़ कर किया गया पूर्णिमा साहू ने कहा कि 3 योजना में से दो का किया गया बाकी एक का जल्द शुरू किया जाएगा, वही देखे तो भारतीय जनता पार्टी के नारे लगाए गए,भारत माता की जय के नारे सभी कार्यकर्ता ने लगाया विद्युत वरण महतो के जिंदा बाद के नारे लगाए गए, और पूर्णिमा साहू के लिए भी नारे लगाए गए।
विद्युत वरण ने कहां की अभी कही कही जगह काम बाकी है, बरसात के कारण जो रोड खराब हुआ है उसको पहले ठीक करने की बात कही है। योजनाओं के तहत 5.27लाख रुपयों की लागत से सड़क और नालों का निर्माण किया जाएगा इसको ले कर काफी लोगों की मांग थी। आज वो दिन आ ही गया आज इसका शिलान्यास हुआ है जल्दी की इसका उद्घाटन भी किया जाएगा ।
विधायक ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में तीन योजनाओं की स्वीकृति के लिए भेजा गया था, जिसमे दो योजनाएं पास हुई है, जिसका शिलान्यास आज किया गया है, वंही सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि क्षेत्र के विकास होना है, जिसको लेकर सभी ततपर है, कुछ काम बाकी है, मगर सभी योजनाओं को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द उन योजनाओं पर भी कार्य होगा।