Big Breaking Robbery And Firing In Sonari:जमशेदपुर के सोनारी में दिनदहाड़े लूटपाट और गोलीबारी की घटना,मौके से 6 बदमाश हुए फरार , इलाके में मचा हड़कंप
Big Breaking:जमशेदपुर के सोनारी में दिनदहाड़े लूटपाट और गोलीबारी की घटना घटी है ।जहां सोनारी स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में आज 12 :30 –1:00 बजे के बीच में 6 की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट करने की कोशिश की साथ ही हाथापाई भी की ।
आपको बताए बदमाशों ने बड से हमला भी किया है ,जहां ज्वेलर्स शॉप के मालिक को हाथापाई के दौरान सर पर चोट भी लगी है , फिलहाल उन्हें इलाज के लिए टाटा मैन हॉस्पिटल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार सोने के 6 चैन भी बदमाश लुट लिए, और सभी बदमाश मौके से फरार हो गए है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके ने हड़कंप मच गया है।मौके पर एसएसपी,सीसीआर और प्रशासन की टीम पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है, वही सीसीटीवी फुटगे भी खंगाला जा रहा है।साथ ही बताए कि एक साल के अंदर सोनारी में लूटपाट के 3 घटनाएं घट चुकी है ,जहां बगल के सुमित ज्वेलर्स में एक बार और वर्धमान ज्वेलर्स में ये दूसरी बार है।