Jamshedpur: आजाद नगर थानाक्षेत्र के परडीह चौक स्थित बुधवार को एक स्टॉक यार्ड में अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। मारुति कंपनी के इस यार्ड में खड़ी फोर्ड फिगो कार में अचानक आग भड़क उठी।                    
                    
                    
                                    
                                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
              
              
       
 देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई और उठते काले धुएं ने पूरे क्षेत्र को ढक लिया। धुआं फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत इसकी सूचना आज़ाद नगर थाना एवं अग्निशमन विभाग को दी गई जानकारी के अनुसार, यार्ड में कार की बैटरी बदली जा रही थी। इस दौरान जब गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश की गई, तभी अचानक उसमें आग लग गई। डीएसई सिकंदर खान ने बताया कि आग ने तेजी से भयावह रूप ले लिया।
 अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास में खड़ी अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं।घटना की सूचना मिलते ही आज़ाद नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों ने राहत की सांस ली कि बड़ा हादसा टल गया।स्थानीय लोगों ने कहा कि आग लगते ही चारों ओर घना धुआं फैल गया था।
 जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस और दमकलकर्मियों की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आ गई।हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।