Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-03

Jamshedpur Sonari Jewellery Shop Robbery: दिनदहाड़े सोनारी में ज्वेलरी शॉप पर हथियारबंद लूट, अपराधियों ने पहले फायरिंग की फिर पिस्तौल के बट से हमला कर किया घायल, देखें LIVE CCTV VIDEO

Jamshedpur: औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले जमशेदपुर में लगातार बढ़ते अपराध ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरा दी है। बुधवार दोपहर सोनारी थाना क्षेत्र के बीचोबीच भीड़ भाड़ वाले इलाके में वर्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। खास बात यह है कि जिस स्थान पर यह वारदात हुई, उसके ठीक सामने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है और मात्र 50 कदम की दूरी पर झारखंड का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यालय स्थित है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पांच से छह की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए और अचानक पिस्तौल तानकर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की और दुकान मालिक पर पिस्तौल के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना के दौरान चार से पांच सोने की चेन लूट ली गई। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।


सूचना मिलते ही सिटी एसपी कुमार शिवाशीष सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को अपराधियों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल से गोली के खोखे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

स्थानीय व्यवसायियों और आम नागरिकों में इस घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने सोनारी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि थाना प्रभारी अपराधियों से मिलीभगत रखते हैं, जिसके कारण क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ हेलमेट चेकिंग जैसे औपचारिक कामों में लगी रहती है।

यह घटना पिछले एक साल में सोनारी क्षेत्र की तीसरी बड़ी ज्वेलरी लूट है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक सरयू राय ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस समय रहते सजग होती तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था।

फिलहाल, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। शहरवासी अब इस बात पर नजर लगाए हुए हैं कि पुलिस कब तक अपराधियों को गिरफ्तार कर पाती है और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।

Weather