• 2025-09-03

Delhi News: दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक, झारखंड को सबसे ज्यादा उम्मीद, जानिए क्या बोले वित्त मंत्री

Delhi: दिल्ली में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले गैर बीजेपी शासित राज्यों ने बैठक कर जीएसटी से होने वाले नुकसान की भारपाई को लेकर चर्चा किया, दिल्ली में चल रहे जीएसटी काउंसिल की बैठक में झारखंड के वित्त मंत्री भी शामिल हैं, वित्त मंत्री का मानना है जीएसटी रिवीजन से झारखंड को सलाना दो हजार करोड़ का नुकसान होने वाला है,वहीं इस पर आरोप प्रत्यारोप भी चल रहा है।

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जीएसटी काउंसिल की बैठक को लेकर कहा, जीएसटी की नई नीति को लेकर राज्यों को नुकसान होने वाला है, उसकी भारपाई की जाए, वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में गैर बीजेपी शासित राज्य सम्पूर्ण राज्यों की आवाज बनने वाला है, झारखंड मैन्यूफैक्चरिंग राज्य है, पांच वर्षों में जीएसटी की जो राशि झारखंड को मिली है वो पर्याप्त नहीं है अब तक उस राशि से झारखंड की आर्थिक स्थिति को हम मजबूत नहीं कर पाए हैं।

उन्होंने कहा कि जीएसटी की जो नई नीति लागू होगी उससे झारखंड को 2 हजार करोड़ प्रति वर्ष का नुकसान होने वाला है, इसकी भरपाई की मांग झारखंड करेगा. मुआवजे की राशि झारखंड को तबतक मिले, जबतक झारखंड राजस्व के दृष्टिकोण से संबल न हो जाए चाहे 15 साल लगे या 20 साल लगे।