• 2025-09-05

Dhanbad Accident News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Dhanbad: झरिया के बालूगद्दा निवासी बीभा देवी ने अपने 18 वर्षीय पुत्र देव कुमार राम की मौत को सड़क हादसा नहीं बल्कि साजिशन हत्या बताया है। उन्होंने जोरापोखर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि 31 अगस्त की रात गणेश पूजा मेला से लौटते वक्त टाटा कॉलोनी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (JH01AV-2948) ने उनके बेटे की बाइक (JH10CK-1587) को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में देव कुमार और उसका साथी बॉबी कुमार वर्मा उर्फ बौना गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों को जामाडोबा अस्पताल से पाटलिपुत्र नर्सिंग होम रेफर किया गया, जहां 1 सितम्बर की सुबह देव कुमार की मौत हो गई, जबकि बॉबी अभी भी इलाजरत है।

बीभा देवी का आरोप है कि मेले में कुछ लोगों से विवाद के बाद स्कॉर्पियो चालक और उसके साथियों ने जानबूझकर सामने से टक्कर मारकर बेटे की जान ली। परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जाँच कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अब तक यह कहां  की ये हत्या है कि दुर्घटना अभी संभव नहीं है, पुलिस जांच कर रही है।