Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-05

Gamharia Teachers Day Celebration: गम्हरिया में विद्या ज्योति स्कूल धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षकों के समर्पण को किया गया नमन

गम्हरिया स्थित विद्या ज्योति स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा यूटिलिटी सर्विसेस के मुख्य वित्त अधिकारी ज्योति प्रकाश एवं टाटा स्टील (सेज) के मुख्य वित्त अधिकारी मनीष श्रीवास्तव उपस्थित थे। उन्होंने शिक्षकों के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की।


विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार झा ने छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। छात्रों ने अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भावपूर्ण भाषण दिए। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण उपहार वितरण समारोह था, जहां सम्मानित अतिथियों ने शिक्षकों को उपहार भेंट किए। छात्रों ने मनमोहक गायन और नृत्य प्रस्तुतियाँ भी प्रस्तुत कीं।

समारोह का समापन प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें शिक्षकों के अथक प्रयासों और शिक्षा में उनकी भूमिका के महत्व को स्वीकार किया गया।

Weather