Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-05

Jamshedpur News: ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर उलेमाओं की क्यादात में निकली जुलूस ए मोहम्मदी, लाखों मुस्लिम समाज के लोग हुए शामिल

Jamshedpur: जमशेदपुर में ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर उलेमाओं की क्यादात में निकल गई जुलूस ए मोहम्मदी मैं लाखों मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए जहां जुलूस की शुरुआत मानगो के गांधी मैदान से की गई है जुलूस साकची होते हुए धातकीडीह सेंट्रल मैदान जाकर समाप्त हो गया।

तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात के द्वारा ईद मिलाद उन नबी के मौके पर मानगो के गांधी मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत की गई जहां जुलूस में सबसे आगे सभी मस्जिद के इमाम एवं उलेमा मौजूद थे जो हुजूर की शान में नात पढ़ते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे वही जुलूस में लाखों मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे जहां जुलूस में मोटरसाइकिल एवं ट्रक का लंबा काफिला नजर आ रहा था।

 जुलूस का पहला पड़ाव साकची आमबागान मैदान है जहां उलमाऊ की तकरीर के बाद जुलूस धातकीडीह सेंट्रल मैदान पहुंचकर समाप्त हो जाएगा वही जुलूस में शामिल लोगों के लिए कई स्थान पर शिविर लगाकर लंगर फल एवं कई खाद सामग्री का वितरण विभिन्न राजनीतिक एवं मुस्लिम संगठन के लोगों के द्वारा किया जा रहा था।

वही इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्ला खान ने जिला एवं पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमारे प्यारे नबी की शान में निकला मोहम्मदी जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है जहां हम जुलूस के माध्यम से अमन और प्यार का पैगाम दे रहे हैं।
Weather