Jamshedpur: बिष्टूपुर गुरुद्वारा के पास गुरुवार को कारोबारी साकेत के साथ हुई तीस लाख की लूट में पुलिस के हाथ एक दिन बाद खाली हैं। लुटेरों का सुराग ढूंढने के लिए कोल्हान के तीनों जिलों की पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही है।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद आदित्यपुर की ओर भागे थे। इसके बाद उनके चाईबासा होते हुए ओडिशा की ओर जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि अपराधियों के बारे में सुराग मिल सके। पुलिस ने कॉल डंप एनालिसिस के दौरान कई संवेदनशील नंबरों की पहचान की है।
जो घटनास्थल के पास घटना के समय एक्टिव थे। इन नंबरों के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है और नंबरों का सत्यापन कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने घटना में संलिप्तता के शक में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
गौरतलब है कि गुरुवार को कारोबारी साकेत एचडीएफसी बैंक में तीस लाख जमा करने जा रहे थे। जैसे ही वे दोपहर करीब एक बजे गुरुद्वारा के पास पहुंचे, बिना नंबर की इनोवा कार पर सवार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देते हुए रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की।