• 2025-09-06

Neemdiha bike theft case: नीमडीह में बाइक चोरी का बड़ा खुलासा, पुलिस ने छह चोरी की हुई मोटरसाइकिल की बरामद

नीमडीह थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की दो शिकायतें दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुई छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। 

नीमडीह पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कपाली ओपी पुलिस की मदद से सरायकेला-खरसावां जिले और जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान केवल शिकायत में दर्ज बाइकें ही नहीं बल्कि चार अतिरिक्त मोटरसाइकिलें भी बरामद हुईं, जिनकी अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दी थी।

स्थानीय लोग सरायकेला पुलिस की सक्रियता और तत्परता की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और बाइक चोरी जैसी घटनाओं से परेशान लोगों को राहत मिली है।