सरायकेला-खरसावां जिले के सीनी ओपी थाना क्षेत्र से डायन प्रताड़ना को लेकर गंभीर मामला सामने आया हैं, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। हातिया गांव की रहने वाली कल्पना मंडल ने आरोप लगाया है कि उनके साथ डायन प्रताड़ना की घटना हुई। जिसमें आरोपियों ने उनके घर के पेड़ काट दिए और मारपीट की।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
कल्पना मंडल का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, तब थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने उनके आवेदन से डायन प्रताड़ना का जिक्र हटाने के लिए कहा। जिसके बाद मामला को धारा 107 के तहत दर्ज कर एसडीएम कार्यालय भेज गया।
सामाजिक और कानूनी प्रतिक्रिया
इस मामले पर पद्मश्री से सम्मानित छुटनी महतो ने कड़ी प्रतिक्रिया दिखाई। उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा डायन प्रताड़ना का गंभीर मामला है, जिसे पुलिस ने मामूली झगड़े के रूप में प्रस्तुत करके मामला कमजोर कर दिया है।
पीड़िता और परिवार की चिंता
कल्पना मंडल और उनका परिवार लगातार दहशत में जी रहे हैं। और उनका कहना है कि आरोपी फिर से हमला कर सकते हैं।