• 2025-09-06

Trailer Of CM Yogi Biopic Released :सीएम योगी की बायोपिक "अजेय" का ट्रेलर रिलीज़, 19 सितंबर को जॉली एलएलबी 3 से होगी कांटे की टक्कर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह फिल्म गोरखपुर की गलियों से शुरू हुई मुख्यमंत्री के कुर्सी तक के संघर्ष भरे सफर को बड़े पर्दे पर उतारने वाली है।

ट्रेलर की शुरुआत होती है पूर्वांचल की सियासत से जुड़े एक बड़े हत्याकांड की झलक से, जिसके बाद गोरखपुर में कर्फ्यू का एलान हो जाता है। इसी दौरान भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव "निरहुआ" एक पत्रकार के रूप में कैमरे में कैद होते नज़र आते हैं। इसके बाद एंट्री होती है फिल्म के लीड एक्टर आनंद जोशी की, जो योगी आदित्यनाथ के किरदार को निभा रहे हैं। उनका दमदार डायलॉग “हमेशा अक्ल का नहीं, कभी-कभी बल का प्रयोग भी करना पड़ता है” दर्शकों के दिल पर ये डायलॉग सीधा असर कर रहा है।

फिल्म में परेश रावल, पवन मल्होत्रा और राजेश खट्टर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। निर्देशन का जिम्मा संभाला है रविंद्र गौतम ने,जबकि संगीत से फिल्म को सजाया है मीत ब्रदर्स ने।

अब दर्शकों की नजरें 19 सितंबर पर टिकी हैं, जब "अजेय" सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इसी दिन अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी ड्रामा "जॉली एलएलबी 3" भी रिलीज होने जा रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ राजनीतिक जीवन से जुड़ा गहन संघर्ष, तो दूसरी तरफ कोर्टरूम की मजेदार जंग।

दर्शकों के लिए ये दिन वाकई बड़ा सिनेमाई महायुद्ध लेकर आने वाला है।