नीमडीह थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राकेश कोडेक्या को गिरफ्तार किया और एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया।
इनके पास से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें और चार अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। आरोपी और विधि विरुद्ध बालक ने सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर के अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने और उन्हें 10-15 हजार रुपये में बेचने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने इस मामले में छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद मोटोसाइकिल में चेचिस नंबर- MBLHARO8XHHB78833, इंजन नंबर HA100AGHHB83371, चेचिस नंबर- MBLHAW087K4F08781, इंजन नंबर HA10AHK4F01005, चेचिस नंबर- MBLHAWO82KHE51284, इंजन नंबर HA10AGKHE69820, चेचिस नंबर- MBLHAW085KHK34146, इंजन नंबर HA10AGKHK25190, चेचिस नंबर- MBLHA10BFFHD31462, इंजन नंबर HA10ERFHD43976 चेचिस नंबर- MBLHAW127NHB10932, इंजन नंबर HA11EYNHBO2962 हैं।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, धीरंजन कुमार, रंजीत कुमार सिंह और अन्य अधिकारी शामिल थे।