Garhwa : गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के तहले पुल के समीप शनिवार को महिला और पुरुष के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला की पहचान कृति कुमारी के रूप में कि जो कि पांकी थाना क्षेत्र के सगालिम गांव की है, और पुरुष की पहचान सुमित कुमार के रूप में जो कि चैनपुर थाना के सेमर टाँड़ के निवासी हैं। दोनों के परिजनों ने बताया कि लड़का और लड़की आपस में रिश्तेदार थे। मृतक महिला दो बच्चों की माँ हैँ।                     
                    
                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
              
              
              
              
        प्राथमिक जांच में पाया गया है कि कृति की चाकू से हत्या की गई है जबकि सुमित ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि रात में कृति ने फोन कर कहा था कि सुमित ने उसे चाकू मारा और फिर उसने अपने आप को खुद गोली मार ली, जब तक परिजन उनको खोज पाते तब तक दोनों की मौत हो गई थी। परिजन के अनुसार यह प्रेमप्रसंग का मामला लग रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक चाकू बरामद की है।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के प्रथम- दृष्ट्या संकेत प्रेम प्रसंग की ओर इशारा करते हैं, लेकिन मामले की सही वजहों का खुलासा आगे की जाँच के बाद ही हो पाएगा। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है।