Jamshedpur: सोनारी थाना क्षेत्र के खुटाडीह में स्कूटी चोरी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता शंकर साव ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी और अंदर चले गए थे। कुछ देर बाद बाहर आने पर उन्होंने देखा कि स्कूटी गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब स्कूटी का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शंकर नाग का कहना है कि घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि एक युवक उनकी स्कूटी लेकर फरार हो रहा है।
वहीं इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्कूटी को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।