Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-07

Jamshedpur Bistupur Police In Action: 30 लाख की लूटकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी तेज़

Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप कारोबारी साकेत आगीवाल से 30 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कपाली डोबो इलाके में छापामारी कर लूटकांड में इस्तेमाल किए गए देसी कट्टा और गोलियां बरामद की हैं। इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


मुख्य आरोपी गणेश कर्मकार अब भी फरार है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात पुलिस की भनक लगते ही गणेश मौके से भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने उसकी प्रेमिका के घर छापामारी की, जहां से हथियार और गोलियां बरामद की गईं। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कारोबारी से रुपये से भरा बैग गणेश कर्मकार ने ही छीना था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें उसकी तस्वीर साफ दिखाई दे रही है।


शनिवार देर रात भी पुलिस ने गणेश के घर दबिश दी, लेकिन वह छिपते हुए फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी समेत अन्य फरार बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि गुरुवार को इस घटना को अंजाम दिया गया था। अपराधियों ने कारोबारी साकेत आगीवाल की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उन पर हमला किया और बैग छीन लिया, जिसमें करीब 30 लाख रुपये नकद थे। इस बड़ी वारदात ने स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है।

व्यापारी साकेत आगीवाल ने बताया कि इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक और मानसिक आघात पहुंचा है। पुलिस गिरोह की संलिप्तता पर भी जांच कर रही है। लगातार चल रही कार्रवाई से संकेत मिल रहे हैं कि बहुत जल्द इस बड़े लूटकांड का पूरा पर्दाफाश हो सकता है।


Weather