• 2025-09-07

Jamshedpur Jugsalai Violence: जुगसलाई में अड्डेबाजी को लेकर बवाल, पत्थरबाजी और मारपीट में कई घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा, देखें VIDEO

Jamshedpur: जुगसलाई थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अड्डेबाजी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। रेलवे ओवरब्रिज के नीचे लाल रंग की कार में बैठे युवकों और वहां मौजूद दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते पत्थरबाजी और मारपीट में बदल गई। इस घटना में राहुल, अश्विनी, पलक समेत तीन से चार लोग घायल हो गए।


स्थानीय लोगों के अनुसार, ओवरब्रिज के नीचे अक्सर कुछ युवक अड्डेबाजी और नशा करते रहते हैं। रविवार को जब आसपास के लोगों ने विरोध किया तो युवकों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पत्थर चलाने शुरू कर दिए।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और लाल रंग की कार को भी जप्त कर लिया है। फिलहाल मामले में दूसरे पक्ष के मोहम्मद समीर, कैफ, जुनैद, दौड़ एवं महफूज नामक युवकों पर आरोप लगाए गए हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।