Jamshedpur: जमशेदपुर शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब दिन प्रतिदिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदम्बा होटल के पास देर रात अपराधियों ने बंटी कुमार नामक युवक पर फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. गोली सीधे बंटी के सीने में लगी और छाती में ही फंस गई.
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को टीएमएच पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए तुरंत रांची के रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार घायल युवक बंटी लक्ष्मण नगर, सुभाष कॉलोनी, डिमना रोड का निवासी है. सागर नामक युवक पर फायरिंग का आरोप लगाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना अचानक हुई और गोली चलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. लोग इधर- उधर भागने लगे और स्थानीय स्तर पर दहशत का माहौल बन गया. पुलिस को सूचना मिलते ही उलीडीह थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस की गश्ती व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सागर की तलाश तेज कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है. लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं ने जमशेदपुर के लोगों को असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर कर दिया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस नाकाम क्यों साबित हो रही है.