Jamshedpur: मानगो थाना क्षेत्र से 13 साल की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। परिवार के अनुसार घटना 5 सितंबर की शाम करीब 5 बजे की है, जब लड़की अचानक घर से लापता हो गई।
खोजबीन के दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि लड़की को आजाद बस्ती रोड नंबर 5 निवासी अरशद अंसारी के साथ देखा गया है। इस आधार पर परिवार ने अरशद पर नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से भगाने का आरोप लगाया और 7 सितंबर को मानगो थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही नाबालिग को सुरक्षित बरामद करने के लिए छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है।