Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-08

Pakur Road Accident: पाकुड़ सड़क हादसे में 7 वर्षीय बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Jharkhand: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी गांव में सोमवार को सड़क हादसे में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनाजोड़ी के पास सड़क पार कर रही थी, तभी अचानक चिप्स से लदा तेज रफ्तार हाईवा (रजिस्ट्रेशन संख्या BR03GC 2319) ने उसे रौंद दिया। मृतका की पहचान सोनाजोड़ी निवासी रियाज अंसारी की पुत्री सना खातून (7) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सना अनाथ थी और उसकी देखरेख परिवार के अन्य सदस्य कर रहे थे।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, मुख्य मार्ग किया जाम

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शाम छह बजे के बाद इस सड़क पर भारी वाहनों की नो-एंट्री रहती है, लेकिन इसके बावजूद तेज रफ्तार ओवरलोडेड गाड़ियां इस रास्ते से गुजरती हैं। हादसे के वक्त भी हाईवा तेज रफ्तार से दौड़ रहा था।

स्कूल और अस्पताल के पास नहीं है ब्रेकर

ग्रामीण रहमान अंसारी ने बताया कि सोनाजोड़ी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करीब 500 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन स्कूल के सामने न तो स्पीड ब्रेकर है और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम। यही हाल सोनाजोड़ी सदर अस्पताल के सामने का भी है। ब्रेकर और बंपर के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं।

बंपर और ब्रेकर लगाने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं लगाता, तब तक जाम ऐसी जारी रहेगा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल और अस्पताल के पास अविलंब बंपर बनाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके। 

Weather