• 2025-09-08

Purnima Das Sahu Birthday:महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प संग मना विधायक पूर्णिमा दास साहू का जन्मदिन

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू का आज जन्मदिन हैं और इसी मौके पर बधाई देने वालों की लंबी कतारें लगीं रही। लेकिन उन्होंने इस दिन को केवल जश्न तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे समाजसेवा से जोड़ दिया।

अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ, विधायक ने बड़ी संख्या में महिलाओं के बीच श्रम कार्ड का वितरण किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की प्रगति ही समाज की प्रगति है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर महिला तक पहुंचना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को योजना का लाभ किस तरह उठाना है इसकी प्रक्रिया समझाई और जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता शामिल होकर विधायक का उत्साह बढ़ाते नजर आए ।

समाजसेवा के साथ जन्मदिन मनाने का यह अनोखा अंदाज़, जनप्रतिनिधि और जनता के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक पहल साबित हुई ।