जमशेदपुर के मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र में बिरसा नगर चौक के पास सड़क निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कुछ ही देर में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
दोनों पक्षों के आरोप
विवाद के दौरान एक पक्ष का कहना है कि क्षेत्र में नशे का कारोबार और देर रात तक सट्टा-मटका की बिक्री होती है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान जमीन पर अतिक्रमण कर बाउंड्री वॉल खड़ी की जा रही थी, जिसका बस्ती वासियों ने विरोध किया। उनका कहना है कि सड़क पर जबरन बाउंड्री बनाई जा रही थी
पुलिस की कार्यशैली
उलीडीह पुलिस ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। फिलहाल दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है, जहां मध्यस्थता कर समाधान निकाला जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मानगो नगर निगम द्वारा कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य बिना विवाद के आगे बढ़ेगा।