• 2025-09-08

Jamshedpur MGM Hospital: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में ओपीडी समय में बदलाव, अब सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मिलेगा इलाज

जमशेदपुर : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल, जमशेदपुर में ओपीडी (OPD) के समय में बदलाव किया गया है।

नए आदेश के तहत अब ओपीडी पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक संचालित होगी। जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय नागरिकों की सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है।

उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि नई कार्यावधि का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए और इलाज के लिए आने वाले प्रत्येक मरीज को आवश्यक चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जाए।