Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के सीनी ओपी क्षेत्र के हातिया गांव में कल्पना मंडल को डायन बताकर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया। जिस मामले में एसपी मुकेश लुनायत ने संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ समीर कुमार सावैया को जांच करने का निर्देश दिया हैं।
पीड़ित महिला के अनुसार
31 अगस्त को हुए हमले में कल्पना मंडल के साथ मारपीट हुई और उन्हें डायन कहा गया था। पीड़िता ने सीनी ओपी में शिकायत भी दी थी, लेकिन इसे साधारण विवाद मानकर 107 का मामला बनाया गया। मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे।
एसडीपीओ समीर कुमार सावैया ने सोमवार को जांच के दौरान दोनों पक्षों से बात-चीत की। जांच जारी है, किसी को क्लीन चिट नहीं दिया गया है। पद्मश्री छुटनी महतो के परिवार परामर्श केंद्र में पीड़िता ने अपनी बात बताई थी। अब जांच के बाद आगे की कार्रवाई देखी जाएगी।