Bokaro: बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बांधडीह रेलवे साइडिंग में सनसनीखेज वारदात, जहां दो बाइक सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक जादू साहिस पर फायरिंग कर दी। हमले में चालक को चार गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक पर्चा भी बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर चालक मिट्टी लेकर रेलवे साइडिंग पर पहुंचा ही था, तभी अपराधियों ने उसपर गोली से फायरिंग कर दी। घायल चालक को तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए हैं। बांधडीह रेलवे साइडिंग में पिछले छह महीने से रेलवे द्वारा बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य चल रहा था। यह वारदात रंगदारी का वो हो सकता है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी चुकी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।