• 2025-09-09

Jamshedpur News: पोटका प्रखंड स्थित यूसीआईएल में करंट लगने से ठेका कर्मी की मौत मामले में मुआवजे और नौकरी पर हुआ समझौता, जिसके बाद धरना हुआ समाप्त

Jamshedpur: पोटका प्रखंड स्थित यूसीआईएल में बीते शनिवार को ठेका कर्मी जयराम हांसदा की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद परिजनों ने उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर यूसीआईएल गेट के सामने लगातार तीन दिनों से धरना प्रदर्शन किया था।

जिसके बाद मंगलवार को दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन और पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता में यूसीआईएल प्रबंधन और परिजनों के बीच बातचीत हुई।
 
दोनों के बीच यह समझौता हुआ कि मृतक के परिजनों को यूसीआईएल प्रबंधन की ओर से 20 से 22 लाख रुपये दिए जाएंगे और ठेकेदार की ओर से 8 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देने पर सहमति बनी।

बातचीत के बाद ठेकेदार की ओर से मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपये का चेक भी सौंपा गया। जिसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया।