Chandil Liquor Shop Protest: चांडिल में विदेशी शराब दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, मैनेजर व स्टाफ को बनाया बंधक, सांसद और विधायक का जलाया पुतला
Chandil Liquor Shop Protest: चांडिल में विदेशी शराब दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, मैनेजर व स्टाफ को बनाया बंधक, सांसद और विधायक का जलाया पुतला
चांडिल के आदर्श कॉलोनी में विदेशी शराब दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष सड़क पर उतर आए और दुकान में ताला जड़कर मैनेजर सहित तीन स्टाफ को बंधक बना लिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि घनी आबादी, स्कूल और मंदिर के समीप शराब दुकान का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोमवार को मुखिया प्रतिनिधि बोनू सिंह की मौजूदगी में महिलाओं ने दुकान पर ताला जड़ा था, लेकिन प्रशासन और विक्रेताओं ने ग्रामीणों से बिना बातचीत किए अगले दिन दुकान खोल दी।
इससे पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान हुआ है और प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर हुई है। प्रदर्शनकारियों ने रांची सांसद संजय सेठ और ईचागढ़ विधायक सबिता महतो का पुतला दहन कर दोनों पर ग्रामीणों की भावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाया।
उनका कहना है कि शराब से सामाजिक बुराइयाँ फैल रही हैं और युवाओं का भविष्य खतरे में है। ग्रामीण पहले भी जिला उपायुक्त, आबकारी अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक शराब दुकान को आदर्श कॉलोनी से स्थानांतरित नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।