सरायकेला ज़िले के चांडिल ब्लॉक अंतर्गत फदलोगोड़ा गांव में सरकारी नल पर कब्जा कर निजी नर्सरी चलाने का मामला प्रकाश में आया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। कोलकाता निवासी दीपांकर घोष द्वारा संचालित यूनाइटेड नर्सरी पर सरकारी नल का अवैध उपयोग करने का आरोप है।
नल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाकर पौधों की सिंचाई की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को पानी मिलना बंद हो गया है और महिलाओं को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार नर्सरी संचालक से बात की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद गांव के निवासी आकाश महतो ने चांडिल बीडीओ तालेश्वर रविदास को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि तीन दिन बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ रहा है।
नर्सरी संचालक दीपांकर घोष का कहना है कि उन्होंने नल पर कोई कब्जा नहीं किया है और नर्सरी जिस जमीन पर चलाई जा रही है, वह जमीन मालिक सुबोध कुमार से ली गई है। ग्रामीण आकाश महतो का कहना है कि हम लोगों का हक का पानी रोक दिया गया है, महिलाएं परेशान हैं। हमने बीडीओ साहब को ज्ञापन दिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब देखना होगा कि ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है।