• 2025-09-10

Jharkhand News: दिल्ली पुलिस, झारखंड ATS और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Ranchi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड ATS और रांची पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी कर आतंकी संगठन से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लाम नगर स्थित एक लॉज में की गई।

सूत्रों के अनुसार, आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी के बाद यह छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया और मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री व दस्तावेज बरामद किए जाने की सूचना है।

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध से पूछताछ कर रही हैं और बरामद दस्तावेजों की जांच जारी है। अधिकारियों ने पूरे मामले में फिलहाल कुछ भी आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है।