Jamshedpur:जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के नवरंग मोहल्ला में रविवार को एक बड़ी चोरी की घटना ने इलाके के लोगों को दंग कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले की रहने वाली सोनिया वर्मा अपने परिवार संग 8 सितंबर को कोर्ट के काम से छत्तीसगढ़ गई थीं। घर पर ताला बंद था।                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       
 लेकिन 10 सितंबर की सुबह लौटने पर परिजनों ने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और भीतर से करीब 15 लाख रुपये मूल्य के गहने व कीमती सामान गायब हैं।
परिवार को इस दौरान छत्तीसगढ़ से गया जाना था, जहां वे पिंडदान में शामिल होने वाले थे। लेकिन घर लौटते ही चोरी का पता चलने से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। खास बात यह है कि 12 सितंबर को वर्मा परिवार में एक पारिवारिक कार्यक्रम भी आयोजित होना था, जिसकी तैयारी जोरों पर थी। ऐसे समय में हुई यह घटना परिवार के लिए बड़ा सदमा बन कर सामने आई है ।
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर एक  गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस तरह की चोरियों से बचने के लिए आपसे आवेदन है कि अगर आप लंबे समय तक घर खाली छोड़ते है तो  पड़ोसियों या रिश्तेदारों को जानकारी जरूर दे।
मुख्य द्वार और गेट पर सीसीटीवी कैमरा व सेंसर आधारित ताला लगाएं।पुलिस को सूचित कर अस्थायी गश्ती बढ़ाने का अनुरोध करें।घर के भीतर कीमती गहने व नकदी रखने से बचें, बैंक लॉकर का इस्तेमाल करें।
 यह घटना बताती है कि सतर्कता और आधुनिक सुरक्षा साधन अपनाकर ऐसे अपराधों से काफी हद तक बचा जा सकता है।