Jamshedpur: बिष्टूपुर में व्यापारी साकेत आगीवाल की आंख में मिर्च पाउडर डालकर 30 लाख लूटने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
लूटकांड का मुख्य आरोपी राकेश उर्फ पकौड़ी को पुलिस ने पंजाब के क अमृतसर से गिरफ्तार किया। उसे तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर लाया जा रहा है। जांचकर्ताओं के अनुसार, पकौड़ी ही लूटकांड का मास्टरमाइंड है और उसी की साजिश पर गिरोह ने व्यापारी को निशाना बनाया। घटना में प्रयुक्त कार पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
इस तरह दिया था लूट की वारदात को अंजाम
घटना के दिन अपराधियों ने स्कूटी से जा रहे व्यापारी साकेत आगीवाल को घेरकर रोका और उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद 30 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। जब साकेत ने उनका पीछा किया, तो अपराधियों ने इनोवा कार से भागते हुए हवा में फायरिंग भी की। गनीमत रही कि साकेत गोलीबारी में बाल-बाल बच गए।