Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-10

Dhanbad News: धनबाद में कोयला भवन में विभिन्न मांगो को लेकर किया गया भूख हड़ताल

Dhanbad: धनबाद कोयला नगर स्थित कोयला भवन स्थित मुख्य कार्यालय में बुधवार को अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स एवं अफसर एसोसिएशन के बैनर तले भूख हड़ताल में सैकड़ों की संख्या में भूख हड़ताल किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव आर के तिवारी ने कहा कि संगठन की विभिन्न लंबित चर्चाएं होने के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, यहां तक बीसीसीएल मुख्यालय में सीएमडी के साथ हुई बैठक में भी हमारी मांगो को अनसुना कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि हमारी मांगे 1993 से पूर्व की वरिष्ठा को बहाल किया जाए, सभी डिप्लोमा इंजीनियरों को सेवा अवधि के अनुसार पदोन्नति लाभ प्रदान किया जाए, नियुक्ति एवं पदस्थापन अवसर के अनुसार पारदर्शिता के साथ काम किया जाए,खदान,कार्यशाला एवं अन्य विभागों में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगो को 15 दिनों के भीतर निर्णय लिया गया तो हम सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

Weather