• 2025-09-10

Dhanbad News: धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धसने से मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

धनबाद: बुधवार की अहले सुबह निरसा थाना क्षेत्र के चापापूर कोलियरी आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। कोयला चाल धसने से तालबेड़िया निवासी करीब 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर की कमर और पैर टूट गए हैं तथा सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं।

घटना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। प्रतिदिन की तरह मजदूर अवैध खनन का कार्य करने पहुंचे ही  थे, तभी अचानक चाल धस गया और दोनों उसकी चपेट में आ गए। घायल को उसके साथी तुरंत बाहर निकालकर लेकर भागे, वहीं मृतक का शव कोयले के बड़े-बड़े चट्टानों के बीच दबा रह। 

घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। काफी मशक्कत के बाद शव को कोयले के चट्टानों से  काट-तोड़कर बाहर निकाला गया। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था।

हैरानी की बात यह रही कि घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर निरसा थाना होने के बावजूद घटना के कई घंटे बाद तक भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची, और न ही ईसीएल प्रबंधन अथवा आउटसोर्सिंग कंपनी का कोई अधिकारी। वहीं, हादसे के बीच भी आउटसोर्सिंग कंपनी का कोयला खनन कार्य जारी रहा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन आउटसोर्सिंग कंपनियों में लगातार अवैध खनन चलता है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए जिम्मेदार पुलिस, ईसीएल सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते। परिणामस्वरूप आए दिन मजदूरों की जानें जा रही हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे झामुमो के धनबाद जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने इस हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत ईसीएल प्रबंधन से की जाएगी और मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग भी उठाई जाएगी।