Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-10

Stop Drug Addiction: जमशेदपुर में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में बुधवार को नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने की। इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, घाटशिला एसडीएम सुनील चंद्र, धालभूम एसडीएम चंद्रजीत सिंह, घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजूर समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की गई और जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री और सेवन रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियानों पर भी चर्चा हुई।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि नशा न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि यह युवाओं के भविष्य को भी बर्बाद करता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और युवाओं को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए।

उन्होंने विशेष तौर पर स्कूल और कॉलेज परिसरों के आसपास निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि छात्र-छात्राओं को नशे से बचाया जा सके। साथ ही ग्रामीण और शहरी इलाकों में नियमित छापेमारी और गश्त को और प्रभावी बनाने की बात कही।

उपायुक्त ने कहा कि पुलिस, उत्पाद विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए और जन-जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए अभिभावकों और युवाओं को नशे के नुकसान और कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाए।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन या परिवहन की सूचना तुरंत दें। इसके लिए टोल फ्री नंबर 112 और पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 जारी किए गए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, नगर निकायों, ड्रग इंस्पेक्टर, फूड इंस्पेक्टर और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
Weather