Jamshedpur: जुगसलाई में बुधवार की दोपहर हुई तेज बारिश ने शहर की व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी। स्टेशन से बिष्टुपुर जाने वाला मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा, वहीं जुगसलाई अंडरब्रिज और वीर कुंवर सिंह चौक के पास भारी जलजमाव से हालात बिगड़ गए।
जलजमाव इतना गंभीर हो गया कि पार्किंग में खड़ी गाड़ियाँ पानी के तेज बहाव में बहने लगीं। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत से एक कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन दूसरी सेंट्रो कार पूरी तरह पानी में डूब गई।
वाहन मालिक सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर पास के काम से गए थे। लौटने पर देखा कि भारी जलजमाव के कारण उनकी कार नाले में डूब चुकी है।