Ranchi: झारखंड मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियाँ न सिर्फ युवाओं के भविष्य को मजबूत करेंगी, बल्कि राज्य के शहरी विकास में भी योगदान देंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने झारखंड पर्यटन तथा झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JTDC) के नए लोगो और आधिकारिक वेबसाइट का भी लोकार्पण किया। साथ ही, सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली एप्लिकेशन का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि यह तकनीकी पहल राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और कलाकारों को बेहतर मंच देने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे झारखंड की सांस्कृतिक विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी, विभागीय पदाधिकारी एवं नवचयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम उत्साह और गर्व से भरा रहा।