जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 4 सितंबर को गुरुद्वारा रोड के पास दिनदहाड़े हुई लूट और फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 लाख 69 हजार 700 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार, एक देशी पिस्टल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसएसपी पीयूष पांडे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना के बाद वादी साकेत कुमार आगीवाल की शिकायत पर बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के मार्गदर्शन में सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन कर अपराधियों की पहचान की।
पुलिस ने अमृतसर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर राकेश कुमार मंडल उर्फ पकोड़ी को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर, सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार कमलेश दुबे इस वारदात का मास्टरमाइंड है, जबकि अन्य तीन आरोपी उसके सहयोगी हैं। राकेश उर्फ पकोड़ी का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। अब तक लूट की राशि में से 10.69 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि शेष रकम की बरामदगी और अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।