Saraikela: सरायकेला जिले के अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय का मानव अधिकार सहायता संघ के पदाधिकारियों ने भ्रमण किया। कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष जवाहरलाल महाली और सहायक कालीपद महतो ने विद्यालय की शैक्षणिक और आवासीय व्यवस्था का जायजा लिया।
विद्यालय में वर्तमान में 160 छात्रों की क्षमता है, जिसमें हाई सेक्शन में 151 छात्र और मिडिल सेक्शन में 87 छात्र नामांकित हैं। छात्रावास अधीक्षक राजेंद्र नाथ ने बताया कि भोजनालय और आवास व्यवस्था के लिए प्रति हाई स्कूल छात्र 2,546 रुपये और मिडिल सेक्शन छात्र 2,060 रुपये वार्षिक बजट निर्धारित है।
संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई और भोजनालय की व्यवस्था संतोषजनक है, लेकिन विद्यालय को और सशक्त बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय सरायकेला को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय स्तर तक विस्तारित किया जाए, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मानव अधिकार सहायता संघ ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाएंगे।