Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-12

Jamshedpur News: अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लगभग 10,500 Cft बालू और दो हाईवा वाहन जब्त

Jamshedpur: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निदेशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु जिला खनन कार्यालय द्वारा 11 सितंबर 2025 को गहन छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मध्य रात्रि में श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजा चंदनपुर में लगभग 10,500 Cft बालू खनिज का अवैध भंडारण पाया गया। मौके पर भंडारित बालू को विधिवत जप्त करते हुए श्यामसुंदरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इसी क्रम में धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत काजू बागान भालकी मोड़ के समीप छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए दो हाईवा वाहन क्रमांक – JH05BZ-4154 एवं JH05CB-6407 को जप्त किया गया। दोनों वाहनों के विरुद्ध धालभूमगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है । अवैध खनन एवं परिवहन गतिविधियों पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही । जिला प्रशासन द्वारा खनन संसाधनों के संरक्षण एवं राजस्व हानि की रोकथाम के लिए निरंतर अभियान चलता रहेगा।

अवैध खनन और बालू का अवैध परिवहन न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि राजस्व हानि का भी कारण बनता है। नागरिकों का दायित्व है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना प्रशासन को दें और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में सहयोग करें।

Weather