Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-10

Government Jobs: UPSC इंटरव्यू में चूक गए? फिर भी मिल सकती है सरकारी नौकरी, जानिए कैसे मदद करता है “प्रतिभा सेतु”

Government Jobs: हर साल UPSC की परीक्षाओं में लाखों युवा अपना भविष्य लगाते हैं. पिछले साल लगभग 5 लाख 83 हजार उम्मीदवारों ने सिविल सेवा प्रीलिम्स दिया. इनमें से 14,627 उम्मीदवार मेंस तक पहुंचे और सिर्फ 2,845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. अंतिम चयन लगभग एक हजार लोगों का हुआ. ये आंकड़े बताते हैं कि लाखों में से केवल कुछ सौ लोगों को सफलता मिलती है. लेकिन क्या बाकी सभी उम्मीदवार असफल हो गए? नहीं. असल कहानी वही है जो इंटरव्यू तक पहुंचकर कुछ नंबरों से रह गए. इन्हीं प्रतिभाओं के लिए एक नई पहल शुरू की है, “प्रतिभा सेतु”.
पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम नया रूप है प्रतिभा सेतु 

प्रतिभा सेतु UPSC की पुरानी पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम का नया और विस्तारित रूप है. पहले इस स्कीम के तहत सिर्फ वे उम्मीदवार शामिल होते थे जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की लेकिन इंटरव्यू में चयन नहीं हो सके. अब इसका नाम बदला गया है, दायरा बढ़ाया गया है और इसे एक आधिकारिक करियर प्लेटफॉर्म का रूप दिया गया है. इसका उद्देश्य है कि जो उम्मीदवार UPSC की कठिनतम परीक्षाओं में अंतिम चरण तक पहुंचे, उनकी मेहनत और प्रतिभा बेकार न जाए.

इन परीक्षाओं में असफल हुए अभियार्थी हैं मान्य

इस स्कीम के जरिए सिविल सेवा, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस, इंजीनियरिंग सर्विस, मेडिकल सर्विस, डिफेंस सर्विस और जियो-साइंटिस्ट जैसी परीक्षाओं में अंतिम चरण तक पहुंचे उम्मीदवार अपना प्रोफाइल उपलब्ध करा सकते हैं. यह जानकारी केवल उन्हीं संस्थानों को दी जाती है जो UPSC द्वारा सत्यापित होते हैं. यानी उम्मीदवारों का डाटा सुरक्षित रहता है, लेकिन सही जगह तक पहुंचने का रास्ता खुल जाता है.

ये सरकारी नौकरियां हासिल की जा सकती हैं

प्रतिभा सेतु के माध्यम से उम्मीदवारों को नीति आयोग, सरकारी मंत्रालयों, PSUs, राज्य सरकारों के प्रोजेक्ट्स, थिंक टैंक्स और अनुसंधान संस्थानों में अवसर मिल सकते हैं. कई मामलों में इन उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डेवलपमेंट फेलो, रिसर्चर या एडवाइजरी पदों पर नियुक्त किया जाता है. केंद्रीय श्रम मंत्रालय के तहत ESIC ने इसी प्लेटफॉर्म से 451 उम्मीदवारों को इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है.

UPSC चेयरमैन डॉ. अजय कुमार का कहना है कि हर साल हजारों प्रतिभाशाली उम्मीदवार सबसे कठिन चरणों तक पहुंचते हैं, पर मेरिट लिस्ट से बाहर रह जाते हैं. प्रतिभा सेतु ऐसे युवाओं को देश की सेवा में योगदान देने का नया अवसर देता है. यह सिर्फ सरकारी नौकरी का विकल्प नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां मेहनत और योग्यता को दूसरा मौका मिलता है.

इस स्कीम की एक खास बात यह है कि उम्मीदवार का प्रोफाइल एक वर्ष से अधिक समय तक सक्रिय रह सकता है. यानी अगर यह उसका आखिरी प्रयास भी था और अगले वर्ष तक वह किसी अन्य परीक्षा में चयनित नहीं हो सका, फिर भी प्रतिभा सेतु के माध्यम से उसे नियुक्ति मिल सकती है. इस तरह यह उन युवाओं के लिए उम्मीद का नया दरवाजा है जो अंतिम पड़ाव पर आकर रुक गए.

UPSC इंटरव्यू तक पहुंचना हार नहीं, एक सम्मान है

प्रतिभा सेतु यह साबित करता है कि UPSC इंटरव्यू तक पहुंचना हार नहीं, बल्कि एक सम्मान और योग्यता की स्वीकृति है. जो उम्मीदवार अब तक सोचते थे कि इंटरव्यू में चूक जाना अंत है, उनके लिए यह एक नई शुरुआत हो सकती है. UPSC अब केवल परीक्षा लेने वाली संस्था नहीं रही, बल्कि वह उन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने वाली संस्था भी बन रही है, जो राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं.

यह पहल बताती है कि सफलता केवल रैंक से नहीं मापी जाती. कभी-कभी असफलता भी नए रास्ते खोलती है. प्रतिभा सेतु उन युवाओं का सेतु बन सकता है, जिनके सपने अधूरे रह गए थे, लेकिन क्षमता अब भी जीवित है.
WhatsApp
Connect With WhatsApp Cannel !