Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-25

Kapali Police Action: कपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Chandil: आगामी पर्व-त्योहार के मद्देनज़र सरायकेला-खरसावाँ जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कपाली ओपी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है।

युवक को गिरफ्तार


पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हासाडुंगरी, काला ईंट भट्ठा के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो० अरमान (उम्र 25 वर्ष), पिता- शेख जुम्मन, निवासी मिल्लतनगर, मस्तान बाबा मजार के पास, जुगसलाई, जमशेदपुर के रूप में हुई है।


पुलिस ने बरामद किया सामान 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 81 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 12.26 ग्राम कागज सहित), ब्राउन शुगर की बिक्री से प्राप्त ₹3800 नगद, होंडा स्कूटी संख्या JH05DW 1909, और वीवो कंपनी का एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

कांड संख्या 174/2025 में मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना कांड संख्या 174/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी 

छापेमारी दल में धीरंजन कुमार (प्रभारी, कपाली ओपी), बशीर खॉ, मनोज कुमार मिश्रा, मो. खुर्शीद आलम (सभी स०अ०नि०/पुअनि), तथा आ. बिपुल कुमार तिवारी, दस्तगीर आलम और योगेश सिद्धू शामिल थे।
Weather