Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-25

Election Officials Accused Arbitrariness: निर्वाचन पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप, पूर्व अध्यक्ष ने निर्वाचन प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए की मांग

Jamshedpur: सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की पूर्व अध्यक्ष ने महिला विकास सहयोग समिति के चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, रानी गुप्ता ने निर्वाचन पदाधिकारी सुदामा प्रसाद पर निर्वाचन प्रक्रिया को गलत तरीके से संचालित करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में जिले के डीसी, निबंधक,सहयोग समितियों को लिखित शिकायत दी। रानी गुप्ता का आरोप है समिति के चुनाव की जानकारी उन्हें और अन्य सदस्यों को नहीं दी गई। 


निर्वाचन कार्यक्रम की प्रति समिति मुख्यालय में 

निर्वाचन कार्यक्रम की प्रति समिति मुख्यालय में चस्पा भी नहीं दी गई। इससे स्पष्ट होता है यह झारखंड सहकारी समिति नियमावली 1959 की धारा 21 (ट) का उल्लंघन है।रानी गुप्ता का कहना है निर्वाचन पदाधिकारी सुदामा प्रसाद ने रीना सेनापति को लाभ पहुँचाने के लिए जानबूझकर सूचना पत्र को हटाया है। 

रानी गुप्ता के अनुसार

रानी गुप्ता के अनुसार, जब वे 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने पहुंचीं, तो निर्वाचन पदाधिकारी स्थल पर मौजूद नहीं थे।उनको नामांकन प्रत्र देने से भी इंकार किया गया।उन्होंने आरोप लगाया निर्वाचन पदाधिकारी ने रीना सेनापति के नामांकन पर दी गई आपत्ति की पावती नहीं दी और नामांकन सूची का प्रकाशन भी नहीं किया। 

रानी गुप्ता का कहना 

रानी गुप्ता का कहना है पूरे कार्यक्रम के दौरान रीना सेनापति निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मौजूद थीं। जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठता है।पूर्व अध्यक्ष रानी गुप्ता ने मांग की है निर्वाचन प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए और निर्वाचन पदाधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताएं दोबारा न हों सके।
Weather