Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-25

Folk Singers Golu Raja And Babita Sagar In Govindpur: गोविंदपुर में उमड़ा आस्था का सैलाब, मशहूर लोकगायक गोलू राजा और बबीता सागर ने छठ के अवसर पर जमाई भजन संध्या में धूम

Govindpur: नवयुवक काली पूजा समिति, गोविंदपुर द्वारा आयोजित काली पूजा के स्वर्ण जयन्ती वर्ष में भक्ति और आस्था का अप्रतिम संगम देखने को मिला। देश के मशहूर बिहारी लोकगायक गोलू राजा और लोकप्रिय लोकगायिका बबीता सागर ने छठ महापर्व के पावन अवसर पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रसिद्ध भोजपुरी लोकगायक गोलू राजा ने इस मौके पर माँ काली का आशीर्वाद लिया और अपनी सुमधुर आवाज से भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा गोविंदपुर क्षेत्र भक्ति के रंग में रंग गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत गरिमामयी 

कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत गरिमामयी ढंग से हुई। विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद् सदस्य डॉ. परितोष, अध्यक्ष शंभु सिंह, महासचिव सैलेंद्र सिंह, समाजसेवी सुनील सिंह, अशोक सिंह, राम नवमी सिंह, रमन सिंह, राधे श्याम सिंह, और उदय यादव समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने मंच पर पहुँचकर गायक-गायिकाओं का शॉल पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान गोलू राजा और बबीता सागर की

इस दौरान गोलू राजा और बबीता सागर की जुगलबंदी ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजन संध्या का आनंद लिया और इस स्वर्ण जयंती वर्ष के आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
Weather