Bihar: बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव में चल रहे भीषण सियासी संग्राम के बीच शनिवार को बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह एक अप्रत्याशित घटना का शिकार हो गए। चुनाव प्रचार के दौरान मंच टूटने से वह गिर पड़े, हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
घटना मोकामा के पूर्वी इलाके के रामपुर-डूमरा गांव
घटना मोकामा के पूर्वी इलाके के रामपुर-डूमरा गांव की है, जहां अनंत सिंह का जनसंपर्क अभियान चल रहा था। स्थानीय समर्थकों ने उनके संबोधन के लिए एक छोटा और अस्थाई मंच बनाया था। जैसे ही अनंत सिंह मंच पर चढ़े और उनके एक समर्थक ने भाषण देना शुरू किया, उसी दौरान समर्थकों की भारी भीड़ अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। नारेबाजी और भीड़ के दबाव से मंच अचानक टूट गया और बाहुबली नेता नीचे धड़ाम से गिर पड़े।
मंच टूटते ही मौके पर मौजूद समर्थकों में हड़कंप मच गया
मंच टूटते ही मौके पर मौजूद समर्थकों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, तुरंत ही समर्थकों ने उन्हें उठाया और सुनिश्चित किया कि उन्हें कोई बड़ी चोट न लगे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
मोकामा उपचुनाव में इस बार अनंत सिंह और सूरजभान सिंह
मोकामा उपचुनाव में इस बार अनंत सिंह और सूरजभान सिंह गुट के बीच कड़ी टक्कर है। मंच टूटने की यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। इस घटना ने नेताओं की चुनावी रैलियों में सुरक्षा और मंच की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।