Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-29

Jamshedpur News: घाटशिला उपचुनाव की सुरक्षा तैयारियां, बैठक में बूथ प्लान और नक्सल अलर्ट पर फोकस

Jamshedpur News: आगामी उपचुनाव को देखते हुए मंगलवार को घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पर अहम बैठक हुई. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बैठक की अध्यक्षता की. सीआईएसएफ, आईआरबी, जैप के पदाधिकारी और जिला पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. एसपी ने इलाके की भौगोलिक स्थिति, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और पहले की नक्सली गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी. हर बूथ की संवेदनशीलता और सुरक्षा योजना पर चर्चा हुई. पोल डे की ड्यूटी और अधिकारियों के आचरण पर निर्देश दिए गए. ऋषभ गर्ग ने कहा कि शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव सभी की जिम्मेदारी है. सतर्कता पर जोर देते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. सभी सुरक्षा बलों ने पूर्ण सहयोग और समन्वय का आश्वासन दिया.


यह बैठक उपचुनाव में नक्सल इलाके की चुनौतियों को संभालने की तैयारी दिखाती है. बूथ स्तर की प्लानिंग और बलों का समन्वय चुनाव को निष्पक्ष बनाने में अहम होगा. एसपी का फोकस सतर्कता पर साफ संकेत है कि कोई चूक बर्दाश्त नहीं होगी. सहयोग का आश्वासन भरोसा देता है लेकिन असल परीक्षा पोल डे पर होगी.

Weather