Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-29

Chaibasa News: चाईबासा लाठीचार्ज मामले पर विधायक सुखराव उरांव का हमला, कहा, “प्रशासनिक विफलता और भाजपा की राजनीति का नतीजा”

Chaibasa: चाईबासा में नो एंट्री और लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर बुधवार को चक्रधरपुर के विधायक सुखराव उरांव ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला प्रशासनिक विफलता और भाजपा की राजनीति का परिणाम है। विधायक उरांव ने आरोप लगाया कि भाजपा इस मुद्दे को भड़काकर जनभावनाओं के साथ खेल रही है।

 साथ ही उन्होने कहा कि सरकार जनहित में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए काम कर रही है, परंतु विपक्ष अनावश्यक रूप से माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने मांग की कि चाईबासा में लाठीचार्ज की घटना की निष्पक्ष जांच हो और निर्दोष लोगों को रिहा किया जाए।

प्रेस वार्ता में झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आदिवासी विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि कोल्हान की शांति भंग करने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Weather